पं दीनदयाल के विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे: कौशिक, भाजपाइयों ने जनसंघ संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

हरिद्वार । भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर आश्रम के अग्रसेन घाट पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आज देशभर में उनकी 106वीं जयंती मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें नमन किया है। कौशिक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद व अंत्योदय के मंत्र सदैव हमें जनकल्याण व राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे राजनेता रहे हैं जिन्होंने न केवल स्वयं भारत को भारत के दृष्टिकोण से जानने समझने और देखने की दृष्टि विकसित की अपितु अनेकों लोगो को भी वैसी ही दृष्टि प्रदान की।इस दौरान राजकुमार, सिद्धार्थ कौशिक, धीरेंद्र गुप्ता, प्रदीप मेहता, विक्की शर्मा, अजाज हसन, तुषांक भट्ट, मृदुला शास्त्री, बाबू सिंह, डॉ विशाल गर्ग, गजेंद्र कश्यप, पार्षद राजेश शर्मा, पार्षद मोनिका सैनी, पार्षद रेनू अरोड़ा,पार्षद सपना शर्मा, पार्षद आशा सारस्वत, राकेश नोडियाल, पार्षद अनिरुद्ध भाटी ,रामेश्वर विदित शर्मा, ममता चौहान, रविंद्र, घनश्याम यादव, आईपी सिंह, अनिल कुमार, विजयपाल आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *