रानीपुर में हजारों भाजपाइयों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को लाइव सुना, प्रदेश अध्यक्ष ने की राज्य की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ

हरिद्वार । विधानसभा रानीपुर की आज हुई भाजपा वर्चुअल रैली में मंडलों के सभी प्रमुख कार्यकर्ता ,मंडलों में निवास करने वाले जिले एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता वर्चुअल सिस्टम के माध्यम से भारी संख्या में सम्मिलित हुए। रैली को भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का मुख्यवक्ता के रूप में कार्यकतार्ओं को मार्गदर्शन मिला। कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विगत वर्षों में जो ऐतिहासिक निर्णय देश व आम आदमी के लिए हैं, वह ऐतिहासिक हैं। लंबे समय से कश्मीर समस्या को लेकर जिस तरह का तनाव पूर्णवातावरण बनाया जाता रहा। एक ही झटके में कश्मीर से धारा 370 ,35ए को हटाकर कश्मीर को पूर्ण रूप से भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के नियंत्रण में लाने का काम किया है।नरेंद्र मोदी सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ किया। जिसका लाभ देश के गरीब शोषित वंचित लोगों को लगातार मिल रहा है। पीएममोदी ने किसानों के लिए भी अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया है। जिसमें किसान सम्मान निधि के माध्यम से वर्ष में तीन बार दो ₹2000 का अनुदान के रूप में किसानों के खाते में भेजा जा रहा है। साथ ही उज्वला योजना के माध्यम से गरीब बहनों को गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने का काम किया जा है। देश की आजादी के 70 वर्षों में भी जिन गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई थी उन गांव को बिजली से आच्छादित किया गया है ।मोदी के नेतृत्व में आज देश की सीमाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जिसका ताजा उदाहरण गालवान क्षेत्र में चीन को मुंहतोड़ जवाब देना है । आज एक बार फिर से भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है और हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हो दोनों ने विकास के लिए भरपूर धनराशि मुहैया कराई है। जिसमें भूमिगत गैस पाइपलाइन को घरों तक पहुंचाने का काम हो अथवा को पूरे विधानसभा क्षेत्र के 70 प्रतिशत क्षेत्र को इंसुलेटेड वायर से कवर करना हो, विधानसभा के क्षेत्र विशेष में फ्रेगमेंट की व्यवस्था को खत्म करना हो। विधानसभा में लगभग 12 स्थानों पर नलकूप बनाने का कार्य हो प्लास्टिक वेस्ट सॉलिड मैनेजमेंट का निर्माण कार्य विधानसभा में चल रहा है। शिवालिक नगर पालिका का गठन हो। सीवर लाइन के लिए 566 करोड रुपए विधानसभा में स्वीकृत हैं। जिसमें तकरीबन 38 करोड़ के कार्य इस समय चल रहे हैं । विधानसभा में लगभग 1000 कन्याओं की शादी के लिए अनुदान मिला है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की सहायता दी गई है। विधानसभा क्षेत्र के जगजीतपुर में मेडिकल हॉस्पिटल की स्वीकृति हुआ है। बहादराबाद क्षेत्र में आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य हो इसी तरह सड़कों एवं नालियों का युद्ध स्तर पर विधानसभा में कार्य हुआ है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। सभी को प्रधानमंत्री के आवाहन पर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य प्राप्ति हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक संदीप गोयल, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी सुनील सैनी, मंडल अध्यक्ष बहादराबाद नागेंद्र राणा ,चौक बाजार ज्वालापुर आशुतोष चक्रपाणि, मंडल शिवालिक नगर अमरीश शर्मा ,जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा ,जिला मंत्री अनामिका शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा ,लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी आशीष झा, वरिष्ठ कार्यकर्ता विपिन शर्मा ,डॉ राजकुमार सैनी गौरव पुंडीर पंकज चौहान, शोभित चौहान सचिन सैनी, अतुल वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *