प्रदेश अध्यक्ष नोटिस भेजे जाने को भाजपा की हिंदू विरोधी मानसिकता बताया, आप जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा मुख्यमंत्री गंगा के आस्तित्व पर खामोश बैठे हैं

हरिद्वार । उत्तराखंड सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को भेजे नोटिस के जवाब में आप प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए कहा, प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई और जिस हिंदुत्व के दम पर वो आज तक दावा करते रहे, वो छलावा साबित हुआ है, 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने माँ गंगा के अस्तित्व एवम मूल स्वरूप में बदलाव करते हुए गंगा को स्केब चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को लागू कर करोड़ों हिन्दुवों की आस्था के साथ कुठारघात किया था उस वक़्त बीजेपी मुख्य विपक्ष की भूमिका में रहते हुए इस अध्यादेश के विरोध में उतरी थी एवम आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर 24 घंटे के भीतर इस अध्ययदेश को रद्द करने की बात कही थी चुनाव में भाजपा ने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि सरकार में आते ही माँ गंगा को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस देंगे, परन्तु भाजपा पिछले लगभग साढ़े तीन सालों से उत्तराखंड की जनता से धोखाधड़ी कर रही है और मामले को टालते हुऐ आ रही है, भाजपा के मुख्यमंत्री गंगा के आस्तित्व पर खामोश बैठे है तथा उनके नेता अपनी राजनीति चमकाते रहे है और इस बात को साबित कर रहे है कि उनकी करनी और कथनी का दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं। 2017 के चुनावों में इसी मुद्दे पर लड़ने वाली बीजेपी के आज माँ गंगा के खोए हुए सम्मान पर चूपी साधे बैठी है ये हालात तब है जब हरिद्वार क्षेत्र से 4 बार के विधायक और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ओर 2 बार के हरिद्वार सांसद एवम केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक माँ गंगा की अविरलता ओर अस्तित्व को लेकर पूरी तरह मौन है। जब आम आदमी कार्यकर्ता,तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग मां गंगा के सम्मान के लिए उतरे तो ये भाजपा सरकार मां गंगा के सम्मान को नकारने का काम करने लग गई और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष को सरकार ने नोटिस भेज दिया। ये नोटिस इनकी हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। जो भी माँ गंगा के सम्मान के लिये लड़ेगा उसे परेशान करना भाजपा की हिन्दू विरोधी संकीर्ण विचारधारा को दिखाता है। आम आदमी पार्टी का यह कहना है कि मां गंगा के आस्तित्व के लिए लड़ना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और राजनैतिक धर्म भी, माँ गंगा के सम्मान की रक्षा के लिये आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेंगे तो त्रिवेंद्र सरकार तानाशाह होकर नोटिस किसी भी हद तक जा सकती है। आज आम आदमी पार्टी दावा ही नहीं ताल ठोक कर कहती है,जितना चाहे, नोटिस भेजो , जितने चाहे मुकदमे करो, हम लड़ते रहेंगे मां गंगा के सम्मान में। अगर हमको जेल भी जाना पड़े तो हम तैयार हैं। मां गंगा के आस्तित्व के लिए आम आदमी पार्टी तब तक लड़ती रहेगी जब तक सरकार इसको नहर के दर्ज से मां गंगा का नाम नहीं दे देते। यही नहीं जितना तुम वार करोगे आप उतनी ही मजबूती से लड़ेगी,और आपको ये भी बता दें की ये लड़ाई तब तक चलती रहेगी जब तक मां गंगा को उसकी असली पहचान हर की पैड़ी में नहीं मिल जाती। प्रेस वार्ता में प्रेस प्रवक्ता हेमा भण्डारी , सेक्टर इंचार्ज नवीन मारिया, पूर्व जिला सचिव अनिल सती, पवन कुमार व संजू नारंग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *