कृषि कानूनों के समर्थन में 16 को भाजपा की ट्रैक्टर रैली, ऋषिकुल मैदान से प्रारंभ होकर पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर समाप्त होगी रैली

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा कृषि कानून के समर्थन में आगामी 16 तारीख को प्रातः 11:00 बजे बुधवार को ऋषिकुल मैदान से एक विशाल किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली ऋषिकुल मैदान से प्रारंभ होकर पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर समाप्त होगी। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में यह जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और ट्रैक्टर रैली के संयोजक योगेश चौहान ने बताया यह ट्रैक्टर रैली ऋषिकुल मैदान से प्रारंभ होकर चंद्राचार्य चौक शंकर आश्रम आर्य नगर चौक होते हुए पुल जटवाड़ा तक जाएगी ।
भाजपा के सभी विधायक अपनी अपनी विधानसभाओं में इस ट्रैक्टर रैली के संयोजक घोषित किए गए हैं । बाकी शेष 3 विधानसभा जहां भाजपा के विधायक नहीं है वहां भाजपा प्रत्याशी रहे सभी नेता अपनी विधानसभा के संयोजक होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कृषि कानून का विरोध केवल वे लोग कर रहे हैं । जिनकी राजनीतिक जमीन खत्म होती जा रही है और वह उसे जिंदा रखने के लिए किसानों का सहारा ले रहे हैं । यह आंदोलन सभी विरोधी दलों द्वारा प्रायोजित है । जिसका देश के आम किसानों से कोई लेना देना नहीं है। इस किसान ट्रैक्टर रैली द्वारा कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के नेताओं के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा और कृषि कानूनों का समर्थन किया जाएगा। आज की बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ,लक्सर विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष और ट्रैक्टर रैली के सह संयोजक नृपेंद्र चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ऋषिपाल बालियान जय भगवान सैनी, दायित्वधारी डॉ विनोद आर्य डॉ कल्पना सैनी, शोभाराम प्रजापति,राज्यमंत्री ठाकुर सुशील चौहान, सुशील त्यागी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली रीमा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष देशपाल रोड, जिला मंत्री आशु चौधरी, मनोज पवार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ,श्यामवीर सैनी ,मंगलौर मंडी समिति अध्यक्ष डाक्टर मधु सिंह ,रुड़की मंडी समिति अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर ,मास्टर नागेंद्र, पवन तोमर ,लव शर्मा मोहित वर्मा आदि उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *