भारत विकास परिषद द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर, मेयर गौरव गोयल ने किया शिविर का उद्घाटन, कहा रक्तदान करना पुण्य का कार्य

रुड़की । भारत विकास परिषद द्वारा राजकीय अस्पताल में एक शिविर लगाकर रक्तदान किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने रक्तदान किया। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी इसमें रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेयर गौरव गोयल तथा पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने भारत विकास परिषद द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर को महान कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान करना महान पुण्य का कार्य है तथा भारत विकास परिषद का समय-समय पर रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्य किए जाना सराहनीय कदम है। भारत विकास परिषद की अध्यक्ष सपना गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रक्तदान शिविर जैसे आयोजन भी समय-समय पर आयोजित करती है तथा जिसमें भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।इस अवसर पर सचिव भावना गुप्ता,आलोक गुप्ता,संजय कुमार,सचिन गुप्ता,पंकज गर्ग,शैलेंद्र कुमार,अनिल कुमार,मनमोहन,आलोक, आशा चंद्रा,सावित्री मंगला, नेहा,वीरेंद्र गुप्ता,अनिल अग्रवाल,धर्मेंद्र,अर्पणा, अजय सिंघल,सुमित,सत्येंद्र नाथ गोयल,पूजा गुप्ता, अनुराग,कुसुम शर्मा,सुभाष गर्ग आदि का रक्तदान शिविर में सहयोग रहा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *