सलेमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छ लोग गंभीर रूप से घायल, सरेराह हथियार से चलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल

हरिद्वार । पुरानी रंजिश के चलते रानीपुर के गांव सलेमपुर में शनिवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। सरेराह धारदार हथियार, लाठी डंडे चलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इससे दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमे दर्ज कराए हैं।जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर शाम की है। एक पक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का परिवार है तो दूसरा पक्ष भी गांव का रहने वाला है। दोनों पक्षों लम्बे समय से मन मुटाव चल रहा है। देर शाम दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिवारों के लोगों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष धारदार हथियार, लाठी डंडों के साथ भिड़ गए। देखते ही देखते गांव में तनाव पैदा हो गया। ग्रामीणों की ओर से दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया गया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस एसएसआई अनुरोध व्यास के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया। पुलिस ने मारपीट में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। रविवार को एक पक्ष के शाहबाज अली एडवोकेट ने दूसरे पक्ष के अब्दुल बहाब, उसके बेटे विलाल, भाई सलमान, हफीजूर्रहमान, छामू उर्फ अब्दुल सलाम, उवैश के खिलाफ एवं दूसरे पक्ष के अब्दुल सलाम ने मेहताब, शाबस, यावर, रुकूनूद्दीन पुत्रगण सय्यारा,फरमान, इजहार पुत्रगण अशफाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *