उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ उत्तराखंड में उबाल, जागेश्वर धाम में अभद्रता के बाद केस दर्ज, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल ने जगह-जगह पुतले फूंके, गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने शुरू किया अनशन

देहरादून । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में उत्तर प्रदेश के आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की कथित अभद्रता के विरोध में रविवार को कुमाऊं भर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। ममला तूल पकड़ते ही दोपहर बाद मंदिर समिति प्रबंधक भगवान भट्ट की तहरीर पर आरोपी सांसद के खिलाफ राजस्व पुलिस चौकी कोटुली में एफआईआर दर्ज कर ली गई। इससे पूर्व कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल ने जगह-जगह पुतले फूंके। जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया। बरेली मंडल से आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप का जागेश्वर धाम में अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और आसपास के जनपदों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उक्रांद और पुजारियों के अलावा जागेश्वर धाम के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। कई स्थानों पर सांसद और भाजपा सरकार का पुतला जलाया गया। भाजपा सांसद की दबंगई से नाराज मंदिर के पुजारी भी आंदोलन पर उतर आए हैं। कोटुली के पटवारी गोपाल सिंह ने बताया कि मंदिर समिति प्रबंधक भगवान भट्ट की तहरीर पर आंवला उत्तर प्रदेश से सांसद धमेंद्र कश्यप के खिलाफ गाली-गलौज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करने और मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवलेहना पर आईपीसी की धारा 188 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *