पार्टी की नीति को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता: पुलकित गोयल

हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में हरिद्वार जिला सोशल मीडिया टीम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसे प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आशुतोष देवरी व दीपप्रकाश पंत एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल व अर्जुन सिंह द्वारा संबोधित की गई। विदित हो कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी ने ए के 1000 का लक्ष्य रखा था जिसके तहत प्रदेश की सभी सत्तर विधानसभाओं में सोशल मीडिया टीम का गठन किया था उसी के तहत आज सोशल मीडिया टीम का पुनर्गठित किया है जिसके तहत सभी तेरह जिलों में जिला सोशल मीडिया प्रभारियों व सभी सत्तर विधानसभाओं में जिला सोशल मीडिया प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है। आम आदमी पार्टी हमेशा से ही सो़शल मीडिया पर अपनी बेहतरीन स्ट्रेटजी के लिये जानी जाती है। दिल्ली में पार्टी की लगातार दो बार की रिकार्ड तोड़ जीत में पार्टी की सोशल मीडिया टीम का बड़ा योगदान रहा है। उत्तराखंड में भी सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता व सक्रियता भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है। बैठक में सोशल मीडिया से सम्बन्धित कई बिन्दुओं पर गहन विचार-विमर्श व चर्चा की गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पार्टी की नीतियां व विचाधारा के प्रचार-प्रसार, विपक्षी दलों द्वारा पार्टी के बारे में किये जा रहे झूठे दुष्प्रचार से निपटने के साथ ही सभी सो़शल मीडिया प्लेटफार्म पर पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज करने के लिये मिलकर काम करने पर बल दिया गया। बैठक में सभी विधानसभा के सोशल मीडिया प्रभारी मौजूद रहे , जिसमे रानीपुर से अनूप मेहता , सह प्रभारी सुदीप शर्मा , रुड़की से नितिन सक्सेना , झबरेड़ा से नदीम , हरिद्वार से शिवम गुप्ता , ऋषिकेश से सुनील सेमवाल , एवम संजू नारंग , नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *