मंगलौर में बसपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, हुआ पथराव, पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को किया तितर-बितर

मंगलौर । जीत की खुशी में जश्न मना रहे बसपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव के दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। जुमे की नमाज का समय पूरा होने पर डीजे सिस्टम के साथ बसपा समर्थकों ने जुलूस निकाला। जो कि नगर के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में होता हुआ पठानपुरा के चुंगी नंबर तीन पर पहुंचा। वहां पर कांग्रेस समर्थक भी मौजूद थे। आरोप है कि बसपा समर्थकों की ओर से वहीं पर तेज आवाज में डीजे सिस्टम चलाया जाने लगा। इसके बाद कांग्रेस समर्थकों के विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों ने मौके का लाभ उठाया तथा पथराव शुरू कर दिया। नगर पालिका सभासद पति मोहम्मद अनीस के घर पर भी पथराव किए जाने का आरोप है। उनका कहना है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की। शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। कितने लोग घायल हैं इस बारे में कोई सूचना नहीं है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *