ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में 60 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया, निशुल्क दी जाएगी सभी सुविधा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया शुभारम्भ

रुड़की । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के ओम आयुवेर्दिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर, रुड़की के हॉस्पिटल को जिला प्रशासन द्वारा कोविड हैल्थ केयर सेन्टर तथा कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के महा अभियान “सेवा ही संगठन के अधीन ही ओम आयुवेर्दिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर रूड़की के संचालक के निवेदन पर यह कोविड हैल्थ केयर सेन्टर का संचालन किया जाएगा । पूर्व में भी मुनीश कुमार सैनी द्वारा आईसोलेशन सेंटर का संचालन जनसेवा में बहुत अच्छी तरह से किया गया था। | इस कोविड हैल्थ केयर सेंटर में सेवा ही संगठन के अन्तर्गत मरीजों को खाना सैनेटाईजर, आयुवेर्दिक काढा इत्यादि संचालको की ओर से निःशुल्क दिया जाएगा । इस केन्द्र का शुभारम्भ सेवा ही संगठन के अधीन संचालन होगा इस केन्द्र का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा किया गया है। कलियर विधान सभा क्षेत्र में अभी तक इस तरह का कोई भी केन्द्र सेवा ही संगठन के अधीन नहीं संचालित हो रहा था कलियर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेवा ही संगठन क्षेत्र के अन्तर्गत इतना बड़ा केन्द्र पहली बार स्थापित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सागर गोयल द्वारा सेवा ही संगठन के अन्तर्गत | अपना अत्यधिक जन सेवा में योगदान दिया जा रहा है तथा मुनीश कुमार सैनी व सागर गोयल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भी सभी लोगों को कोविड-19 के लिए जागरूक किया जा रहा है। कलियर विधान सभा के व अन्य सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश की जा रही है। उन सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष से निवेदन किया गया कि सेवा ही संगठन के अधीन हॉस्पिटल का संचालन कलियर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिये किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष को कोरोना पर सियासत के बजाय सहयोग करना चाहिए। मदन कौशिक ने कहा कि मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार लोगों को किसी प्रकार की अनुविधाओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए 24 घण्टे प्रत्येक स्तर पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना विश्वव्यापी समस्या है और पूरी दुनियाँ इससे जूझ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में सरकार पूरी तरह से जुटी है। मदन कौशिक ने यह भी कहा कि ओम आयुवेर्दिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर कलियर विधान सभा के ग्रामीणवासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। सागर गोयल जी द्वारा अपनी पूरी युवा टीम के साथ लोगों की जरूरतों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जोर शोर से आहान चलाया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी पूरी टीम का सहयोग मिलने का आश्वासन दिया गया हॉस्पिटल का शुभारम्भ करते समय मा० प्रदेश अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी को सलाह दी गई कि सेवा ही संगठन के रूप में संचालित किया जाये जिससे कलियर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणवासियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि सभी का विशेष ध्यान दिया गया। इस हॉस्पिटल के अन्दर 30 ऑक्सीजन बैंड तथा 30 सामान्य बैड है। इसमें 2 एम०बी०बी०एस० डॉ० तथा 4 बी०ए०एम०एस० तथा अन्य स्टाफ की संचालको द्वारा प्रबन्ध किया गया है, जिससे मरीजों को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े। मुनीश कुमार सैनी द्वारा कलियर विधान सभा ग्रामीण क्षेत्र व अन्य सभी पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने का संकल्प लिया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *