बड़ा हादसाः ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 11 यात्री जिंदा जले, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक

नासिक । महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक से टक्कर के बाद एक बस में भीषण आग लग गई. आग में झुलसने से कई यात्रियों की मौत हो गई. सीएम एकनाथ शिंदे ने 11 यात्रियों के मरने की पुष्टि की है. जबकि 38 लोग घायल हुए हैं. इससे पहले 12 लोगों की मौत की सूचना मिल रही थी. बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व पीएम मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे ने शोक जताया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि नासिक में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. हमारी प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना है. अस्पताल में उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि यह बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी. बस यवतमाली से मुंबई जा रही थी. हादसा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. आरोप है कि एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण शवों को सिटी बस में रखना पड़ा. जो बस हादसे का शिकार हुई उसका नंबर mh 29, aw3100 है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पुलिस का कहना है कि हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कई घायलों का इलाज जारी है.

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *