त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का थम गया प्रचार, दिनभर प्रत्याशी और नेता अपने प्रत्याशियों के लिए घर-घर वोट मांगते रहे

हरिद्वार । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रचार थम गया। इससे पहले दिनभर प्रत्याशी और नेता अपने प्रत्याशियों के लिए घर-घर वोट मांगते रहे। सुबह से शाम तक प्रचार चलता रहा। शुक्रवार देर रात तक जनसभाएं की गईं। अंतिम दिन भी प्रत्याशियों ने चुनावी सभाएं, नुक्कड़ नाटक, रोड शो कर प्रचार किया। हर किसी प्रत्याशी ने अंतिम दिन पूरी ताकत प्रचार में लगा दी। सांसद डॉ. रमेश पखरियाल निशंक ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में कई जनसभाएं शुक्रवार की देर रात की। सांसद ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों जिताने की अपील की। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने नुक्कड़ सभाएं करते हुए कहा कि पहले घर में एक बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी, लेकिन अब उस पेंशन को 1500 रुपये करते हुए दंपत्ति को भी पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टी के विधायक विकास कार्य न कराने पर अनेकों बहाना ढूंढ रहे हैं, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी ऐसा नहीं कर सकेंगे। जमालपुर कलां, गैंडीखाता, आदर्श टिहरीनगर, भिक्कमपुर-जीतपुर, धनपुरा, भगतनपुर-आबिदपुर, बाण गंगा आदि सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में हुई जनसभाएं हुईं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *