आप प्रत्याशी का आरोप, उत्तराखंड में वोट के लिए पैसे बंटवा रहे हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून । विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी से ठीक एक दिन पहले अब एक नया विवाद सामने आ गया है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाया है कि वह चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं। इस तरह का वीडियो आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड ने अपने ट्वीटर एकाउंट में भी पोस्ट किया है। हालांकि, डेली न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले रविवार को खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ। पूरी सरकारी मशनरी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमकर विरोध झेलना पड़ा। ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सीएम धामी वोटरों को लुभाने के लिए उन्हें रुपये बांट रहे हैं। हालांकि, वीडियो में सीएम धामी लोगों को पैसे बांटते हुए बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। सीएम धामी कैमरा बंद करने की बात भी कह रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी के बीच कलेर और धामी के बीच तीखी नोक झोंक भी हई। आप कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी पर सत्ता का दूरुपयोग करने का आरोप लगाया है। चुनावी सरगर्मी के बीच माहौल खराब होता देख, शिकायत करने पर पुलिसकर्मी भी अपना पल्ला झाड़ते हुए डूर-टू-डोर प्रचार करने की बात कह रही है। आप के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। हालांकि, अभी तक बीजेपी और सीएम धामी की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *