बसपा प्रत्याशी के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मतदाताओं को रुपए बांटने के शक में रुकवाई गाड़ी में मिले पैसे, नकदी व कार सीज

लक्सर । मतदाताओं को रुपये बांटने के शक में ग्रामीणों ने लक्सर से बसपा प्रत्याशी के भाई की गाड़ी रुकवा ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से एक लाख सोलह हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार देर शाम बसपा का झंडा लगी कार लक्सर के नगला खिताब गांव में घूम रही थी। ग्रामीणों को शक हुआ कि कार सवार लोग मतदाताओं को वोट देने के लिए रुपये बांट रहे हैं। ग्रामीणों ने पीछा करते हुए पीपली गांव के पास कार रुकवा ली। कार में लक्सर से बसपा प्रत्याशी मौहम्मद शहजाद का भाई अमीर आलम निवासी लहबोली व साबिर पुत्र तहसीन निवासी टोडा कल्याणपुर बैठे थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक लाख सोलह हजार की नकदी मिली। पुलिस दोनों को उनकी गाड़ी व नकदी सहित कोतवाली ले आई। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने दोनों के खिलाफ आदर्श आचार संहित के उल्लंघन व मतदान प्रभावित करने की धारा में मुकदमा लिखवाया है। कोतवाल ने बताया कि नकदी व कार सीज कर दिया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *