पहली शादी छिपाने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत उसके पांच रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा

रुड़की । एक मामले में सब रजिस्ट्रार कार्यालय से मिले दस्तावेज से पता चला कि युवती की पहले भी शादी हो चुकी है और पहले पति से तलाक नहीं हुआ है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत उसके पांच रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी अनुपम की शादी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती से 16 अप्रैल 2019 को हुई थी। पति का आरोप है कि शादी के पहले ही दिन से पत्नी ने उससे सही तरह से बात नहीं की। पत्नी के हाथ में पहले दिन एक युवक का नाम गुदा देखा तो उसे शक हुआ। युवक का आरोप है कि पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं रहा। 12 अक्टूबर 2019 को करवाचौथ के दिन उसकी पत्नी जेवरात लेकर अपने मायके आ गई। युवक का आरोप है कि ससुराल पक्ष के कहने पर जब युवक और उसके स्वजन पत्नी को लेने गए तो उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया। साथ ही उन पर तलाक देने का दबाव डाला गया। किसी तरह से वह बचकर घर आ गये। इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी का शहर के एक युवक के साथ संबंध है। जब छानबीन की तो पता चला कि उसकी पत्नी की दो अप्रैल 2016 को उस युवक से शादी हुई थी। उसने सब रजिस्टार कार्यालय से दस्तावेज भी निकलवा लिए। युवक का आरोप है कि 17 जनवरी को दूसरे पक्ष के लोग उसके घर आए और तलाक लेने का दबाव बनाने लगे। जब उसने विरोध किया तो धमकी देकर फरार हो गए। युवक के मुताबिक उसने पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर पहली शादी के बावजूद दूसरी शादी कराने के आरोप में तहरीर दी। लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी प्रिया के अलावा अंजली, मुकेश देवी, उदय, चंद्रपाल सैनी, सुनील आदि पर मुकदमा दर्ज किया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *