चावल से भरा टैंपो पकड़ा गया, तेजपाल सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रशासन के सख्त कार्रवाई से हड़कंप

रुड़की । चावल से भरा एक टेम्पों प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस की मदद से पकड़ा है। टेम्पो में भरा हुआ चावल सरकारी राशन की दुकान का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। टेम्पों को सिविल लाइंस कोतवाली में खड़ा किया गया है। रुड़की में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सरकारी राशन से भरा एक टेम्पों शांतरशाह गांव से निकलकर रुड़की की ओर जा रहा है। सूचना थी कि इस राशन की कालाबाजारी डिपो संचालक द्वारा की जा रही है। प्रशासन की एक टीम ने नायब तहसीलदार अम्बरीश शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की और उस टेम्पों को मलकपुर चुंगी के समीप पुलिस की मदद से पकड़ लिया। टेम्पों को राशन डीलर का पिता तेजपाल सैनी चला रहा था और उसमें 9 से 10 कविंटल चावल बताये गए हैं। वहीँ टेम्पों चालक से पूछताछ में कोई सही जबाब नही दे पाया। टैम्पो को फिलहाल सिविल लाइंस कोतवाली में खड़ा किया गया है। तेजपाल सैनी व उनके पुत्र तेजप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

तेजपाल सैनी भाजपा के नेता हैं और जो भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजय प्रताप सैनी के पिता हैं । इसीलिए मामला सत्ताधारी पार्टी के नेता से जुड़ा होने के कारण कुछ सफेदपोश टेम्पों छुड़वाने को लेकर पुलिस से प्रशासन तक के चक्कर काटते रहे हैं। लेकिन मामला जिला अधिकारी सी रविशंकर और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के संज्ञान में आने के कारण आरोपियों को किसी भी स्तर पर राहत नहीं मिल पाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा पहले से ही राशन कालाबाजारी पर सख्त अभियान चला रखा है। उनके द्वारा इसी क्रम में पहले पूरे गांव में छापामार कार्रवाई की गई थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि कहीं पर भी राशन कालाबाजारी का मामला सामने आएगा तो राशन डीलर और उसके सहयोगी लोगों को जेल भेजा जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा की गई इस कार्रवाई से राशन डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *