भारत विकास परिषद संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जयंती मनाई, उत्कृष्ट कार्य करने पर शहर के 100 सफाई कर्मचारियों को टिफिन भेंट कर किया सम्मानित

रुड़की । भारत विकास परिषद ‘अविरल गंगा’ शाखा रुड़की द्वारा भारत विकास परिषद के संस्थापक डा. सूरज प्रकाश की 100वीं जन्म जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर रुड़की में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर के 100 सफाई कर्मचारियों को स्टील एक टिफिन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए किसी एक स्थान पर न करके शाखा के सदस्यों द्वारा अपने घर के आसपास के सफाई कर्मचारियों को टिफिन बैठ कर उनके योगदान के लिए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की गई । शाखा अध्यक्ष सुबोध जैन , सचिव दिनेश सैनी, उपसचिव प्रदीप वधावन , उप-कोषाध्यक्ष नीरज मित्तल, उपाध्यक्ष पीयूष गर्ग, आडिटर श्रीमति मधु जैन, मुख्य संरक्षक डा. सत्येन्द्र मित्तल, सुनील जैन, मीडिया प्रभारी सुधांशु शर्मा , पूर्व अध्यक्ष नवनीत वर्मा, डा. संगीता सिंह एवं सदस्यों दिनेश मोहन, नीरज अग्रवाल नवीन गुप्ता, सारिका अग्रवाल, विजय कुमार, पंकज गर्ग, राधेश्याम गुप्ता इत्यादि ने अपने क्षेत्रों के सफाई योद्धाओं को जिसमें पुरुष व स्त्री सम्मिलित थे। टिफिन देकर सम्मानित किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *