किसानों के भारत बंद के सर्मथन में किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, भगवानपुर विधायक ममता राकेश बोलीं किसान विरोधी बिल वापस ले केंद्र सरकार

भगवानपुर । जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के द्वारा देशव्यापी भारत बंद के तहत भगवानपुर में बंद को पूर्ण रूप से सफल बनाया गया। इस अवसर पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के लिये जो तीन बिल लेकर आई है वह पूरी तरह से किसान विरोधी बिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल मे बिना संसद में बहस कराए यह बिल पास कर अपने उधोगपति साथियों का विकास करने का कार्य किया है। जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के जिला अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के आह्ववान पर 8 दिसंबर 2020 को किसानों के समर्थन में किसान महा आंदोलन भारत बंद के तहत भगवानपुर में बंद को पूरी तरह से सफल बताया। जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा कि देश का अन्नदाता आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर पड़ा हुआ है केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी तीन बिल अध्यादेश लाकर देश के किसानों को गुलाम बनाने के लिए निजी करण का रास्ता अपनाया गया है। इस मौके पर प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, जिला महामंत्री भागमल कश्यप, कांग्रेस नेता ठा वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राव फरमुद, ब्लॉक अध्यक्ष उदय त्यागी, प्रदेश महामंत्री पवन त्यागी, कांग्रेस नेता नासिर परवेज, जिला उपाध्यक्ष ब्रजपाल प्रधान आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *