पात्रों को मिल रहा हैं पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ, भगवानपुर में 50 लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र

भगवानपुर । विकास खंड भगवानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ममता राकेश, ज्वालापुर ग्रामीण विधायक सुरेश राठौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश, उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, उपजिलाधिकारी स्मृता परमार, विकास खंड अधिकारी कुसुम डोबरियाल मौजूद रहे। इस दौरान 50 लाभार्थियों को आंवटन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि आवास योजना की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शुरू की थी। ज्वालापुर ग्रामीण विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि पीएम मोदी का सपना 2022 तक हर गरीब को मकान मिले इस ओर सरकार तेजी से कार्य कर रही हैं। पात्रों को इस योजना का पूरी पारदर्शिता के साथ लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार बिना कोई भेदभाव से सबको साथ लेकर विकास कार्य कर रही हैं। भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रत्येक गरीब व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। जिन लोगों के कच्चे मकान हैं उनके पक्के मकान बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *