दिल्ली में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सीएम धामी से की मुलाकात, गंगा तथा सोलानी पर तटबंध और ढंडेरा में रेलवे अंडरपास निर्माण का प्रस्ताव सीएम को सौंपा

रुड़की । खानपुर विधायक ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। विधायक ने गंगा तथा सोलानी पर तटबंध और ढंडेरा में रेलवे अंडरपास निर्माण का प्रस्ताव सीएम को सौंपा। सीएम धामी ने संबंधित केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर इनके लिए बजट मंजूर कराने का भरोसा दिया है। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम व केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के लिए दिल्ली में थे। इससे पूर्व खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी दिल्ली के उत्तराखंड सदन पहुंचकर सीएम धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को प्रस्ताव सौंपकर बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में हर साल बाढ़ की संभावना रहती है। बाढ़ से बचाव के लिए सिंचाई विभाग ने गंगा नदी पर बने तटबंध के पुणर्निर्माण का करीब 111 करोड़ रुपये का प्राक्कलन बनाया था, जो केंद्र के पास लंबित पड़ा है। साथ ही सोलानी नदी के तटबंध के लिए 11 करोड़ की येाजना भी बजट न होने से शुरू नहीं हो पा रही है। उन्होंने दोनों योजनाओं के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से बजट की मांग करने का आग्रह किया। इसके अलावा विधायक ने लक्सर रुड़की हाईवे पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए के बीच ढंडेरा में रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनवाने का भी प्रस्ताव सीएम को दिया। विधायक चैंपियन ने बताया कि सीएम ने उनके तीनों प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। साथ ही आश्वासन दिया है कि वे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व रेल मंत्री से मिलकर इन तीनों कार्यों की जानकारी देंगे और इनके लिए जल्दी से जल्दी बजट मंजूर कराने की कोशिश करेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *