बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता, सीएचएमएस- कर्नल क्लिनिक एंड हॉस्पिटल का दिल्ली रोड उद्घाटन

रुड़की । सीएचएमएस- कर्नल क्लिनिक एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन दिल्ली रोड पर स्थित सेंट्रम होटल रुड़की के पीछे रिबन काटकर ब्रिगेडियर रघु श्रीनिवासन कमांडेंट बीईजी, ब्रिगेडियर राजू अग्रवाल कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल रुड़की, ब्रिगेडियर के आर सिंह ब्रिगेड कमांडर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अस्पताल के निदेशक और सलाहकार डॉ (लेफ्टिनेंट कर्नल) अदनान मसूद ने सभी मेहमानों को आमंत्रित किया और उनका स्वागत किया। अस्पताल अत्याधुनिक आईसीयू, नॉन इनवेसिव कार्डियोलॉजी जांच जैसे ईसीजी, टीएमटी और होल्टर से सुसज्जित है। 24 घंटे आपातकालीन और फार्मेसी सुविधाएं। इसमें अलग-अलग पुरुष और महिला सामान्य वार्ड और निजी के साथ-साथ अर्ध निजी कमरे हैं। अस्पताल के निदेशक का कहना है कि उनका मकसद रुड़की और आसपास के क्षेत्रों के बीमार लोगों को बहुत ही उचित मूल्य पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। लेफ्टिनेंट कर्नल अदनान मसूद ने विभिन्न सैन्य अस्पतालों में चिकित्सा विभाग के एचओडी के रूप में काम किया है और संयुक्त राष्ट्र अस्पताल कांगो में एचओडी मेडिकल डिवीजन के रूप में सेवा करते हुए विश्व स्तर पर सराहना प्राप्त की है। अस्पताल का आदर्श वाक्य देखभाल के साथ है। इस मौके पर मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, डॉ शरद जैन निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एनआईएच, डॉ इरशाद मसूद सेवानिवृत्त उप निदेशक सीबीआरआई,मोहित पांधी श्री समीर रोशियान लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) दीपक शर्मा लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) पीके जैन, नितिन अहलोवालिया एडवोकेट प्रवीण तोमर ,अमित खंडेलवाल , दिनेश सरोहा, डॉ जेएम भटनागर ,डॉ सतीश कौशिक डॉ। विनय गुप्ता, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर ग्रोवर, रुड़की प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौहान, सुभाष चौधरी आदि काफी लोग मौजूद रहे। सभी ने दिल्ली रोड पर खुले इस अस्पताल से नागरिकों के पास चिकित्सा सुविधा होने की सराहना की। लेफ्टिनेंट कर्नल अदनान मसूद ने कहा कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहेगी। हॉस्पिटल न केवल नगरीय आबादी के लोगों की बल्कि आसपास के गांवों के लोगों की जरूरतों को भी पूरा करेगा । अन्य अस्पताल मध्य में स्थित होने के कारण यह दूर दराज एवं नागरीक आबादी के लोगों की सेवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । अस्पताल का रख-रखाव अच्छा रहेगा। डॉक्टर्स वैष्णवी स्वास्थ्य कर्मी कार्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *