शहर विधायक और सीएमएस ने किया पोस्ट कोविड चेस्ट फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ, कहा क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगी फिजियोथेरेपी

रूड़की । मंगलवार को शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने संयुक्त रूप से दुर्गा चौक स्थित राज फिजियोथेरेपी रिसर्च सेंटर में पोस्ट कोविड चेस्ट फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारम्भ किया। सेंटर में जांच करने वाली मशीन फेफड़ों की क्षमता बताएगी उसी के अनुसार मरीज को फिजियोथेरेपी दी जाएगी। दुर्गा चौक स्थित क्लीनिक पर पोस्ट कोविड- सेंटर का उद्घाटन संयुक्त रुप से विधायक प्रदीप बत्रा व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने किया इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा व डॉक्टर संजय कंसल ने संयुक्त रुप से पोस्ट कोविड-19 की मशीन की क्षमता जांच करने वाली मशीन का शुभारंभ किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह फिजियोथेरेपी वरदान साबित होगी और क्षेत्र की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीएमएस डॉ संजय कंसल ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों को फिजियोथेरेपी अत्यंत आवश्यक है। फिजियोथेरेपी से फेफड़ों की मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कोविड-19 के बाद शारीरिक कमजोरी आ जाती है इस फिजियोथेरेपी के माध्यम से शारीरिक कमजोरी दूर होगी और मरीज पुनः सामान्य जीवन जीने के योग्य हो जाएगा। फिजियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डॉक्टर आरके मौर्य ने कहा कि पोस्ट कोविड-19 की फिजियोथेरेपी हॉयर सेंटर में ही हो रही थी जिसका बहुत अच्छा परिणाम आ रहा है। कोविड-19 मरीजों की समस्या को देखते हुए हमने आज दुर्गा चौक स्थित राज फिजियोथैरेपी सेंटर में पोस्ट कोविड-19 फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया है। जिसका मरीजों को बहुत लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग, देवेंद्र, आकाश, दीपक, शुभम, संजय सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *