रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा जरूरतमंदों की मदद निरंतर जारी रहेगी, कोरोना संकटकाल में सेवा कार्य कर रहे सभी सामाजिक संगठन और जागरूक लोग सम्मान के पात्र

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज कई स्थानों पर खाद्य सामग्री, आयुष किट, मास्क और सैनिटाइज वितरित किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसीलिए सभी को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। प्रदीप बत्रा ने कहा है कि मानव होने के नाते जब तक दूसरे के दु:ख-दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी। वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है, किंतु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य पूरा नहीं होता। हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही परिवार मानें। मानवता में ही सज्जानता निहित है, जो सदाचार का पहला लक्षण है। मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा है कि देश के इतिहास में नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है जो कि पूरी तरह से राष्ट्र और समाज के लिए जी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर देश में करोड़ों कार्यकर्ता दिन-रात समाज सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के कारण मानवता पर बड़ा संकट आया है।उन्होंने उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिन्होंने महामारी के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया। उन्होंने कहा है कि अभी भी संकट पूरी तरह टला नहीं है इसीलिए सभी को सावधान और जागरूक रहने की आवश्यकता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी परिवारों का पहला कार्य वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का होना चाहिए। शहर और देहात क्षेत्र में तमाम सेंटरों पर वैक्सीनेशन हो रहा है । गंग नहर किनारे स्थित सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में संचालित सेंटर पर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि ना तो किसी को भूखा रहने दिया जाएगा और न ही किसी को दवा के लिए भटकने दिया जाएगा। सभी की जरूरत समय रहते पूरी की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि विधायक प्रदीप बत्रा ने आज सिविल लाइन से जादूगर रोड स्थित अपने आवास पर भी
जरुरतमन्दो को खाद्य सामग्री और मैगी वितरित की है। शास्त्रीपुरम में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री आयुष की वितरित की गई। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा संचालित केयर सेंटर पर आज भी वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का कार्य जारी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *