भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी ने शहर विधायक प्रदीप बत्रा और समाजसेविका मनीषा बत्रा को मास्क भेंट किए, महिलाएं अपने घरों में मास्क बनाकर कर रही है लोगों की मदद
रुड़की । कोरोनावायरस के प्रकोप में लोकडाउन के चलते जहां अनेक सामाजिक,राजनीतिक जनप्रतिनिधि एवं दानदाता विभिन्न स्रोत के माध्यम से आमजन,सुरक्षा एवं स्वच्छता कार्यक्रम में लगे लोगों के लिए सहायक सिद्ध हो रहे हैं,वहीं अपने-अपने घरों में रहकर महिलाएं भी किसी ना किसी रूप में ऐसे कर्मियों के लिए मददगार साबित हो रही है।महिलाएं अपने घरों में रहकर मास्क आदि बनाकर लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। ऐसी ही रुड़की निवासी भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी भी है जो सैकड़ों की तादाद में मास्क बनाकर बेसहारा लोगों तथा राहगीरों ही नहीं बल्कि अधिकारियों को भी सैकड़ों की तादाद में मास्क दान कर पुण्य कमा रही है।यह मास्क उन्होंने नगर विधायक प्रदीप बत्रा तथा उनकी धर्मपत्नी समाज सेविका मनीषा बत्रा,चकबंदी अधिकारी नवीन कुमार आदि को भी अपनी ओर से भेंट किए हैं,जिसकी क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।