सिविल लाइंस पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी व अन्य जांच से हुआ घटना का खुलासा

रुड़की । सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस आरोप में पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी राजेश साह ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर निवासी उस्मान पुत्र शकील ने 20 जून को तहरीर देकर बताया था कि 28 मई को उसने अपना ट्रैक्टर ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी इसरार के घेर में खड़ा किया था इसरार ने 11 जून को उस्मान को सूचना दी कि घेर में उसका ट्रैक्टर नही है। घटना के सम्बंध में आसपास जानकारी जुटाई और इसरार से भी पूछताछ की। जांच में मिला कि इसरार का फोन भी घटना से पहले बन्द आया। वहीं सीसीटीवी एवं अन्य जांच के बाद पता लगा कि ट्रैक्टर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर चोरी करने के तीन आरोपियों को सलेमपुर तिराहे के समीप गिरफ्तार किया उन्होंने ट्रैक्टर को रामपुर गांव में नदी के समीप खड़ा करना बताया जहां से पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद किया इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम अल कासिम पुत्र इकबाल निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की,समीर पुत्र शिफटेंन निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, जोगिंदर पुत्र रणजीत निवासी थाना भवन शामली, शमशाद पुत्र अजगर निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, विजय उर्फ गुल्लू पुत्र मान सिंह निवासी झबीरण जिला सहारनपुर बताये गए हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी राजेश साह, उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, कांस्टेबल रामवीर, विनोद चपराना, विपिन कुमार, राजे सिंह, राहुल, मोहम्मद हासिम, अब्बास आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *