जीबीवीएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, राज्यमंत्री दर्शन कुमार शर्मा और भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश रहे मुख्य अतिथि, बोले शिक्षा और विकास का गहरा संबंध

भगवानपुर । खानपुर स्थित जीबीवीएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री दर्शन कुमार शर्मा और भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री दर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा का विकास और समाज का आपस में बहुत गहरा संबंध होता है। सामाजिक विकास, परिवर्तन तथा आधुनिकीकरण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश और समाज के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। इसके बिना कोई भी तरक्की नहीं कर सकता। आज दुनिया के कई देशों में उत्तराखण्ड के लोगों ने शिक्षा की बदौलत ही अपना खास मुकाम बनाया है। अमेरिका सहित कई देशों में उत्तराखण्ड वासी अपनी मेहतन, क्षमता और ज्ञान के आधार पर अपने देश और राज्य का परचम लहरा रहे हैं। इस मौके पर अमित चौधरी, डॉक्टर राजेश सैनी, डॉक्टर सत्येंद्र सैनी, डॉक्टर पहल सिंह सैनी, पाल सिंह सभासद, शुभम जेमिनी, जॉनी कुमार, महेंद्र सिंह, शेर सिंह, आशीष धीमान, उदयसिंह, ,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *