गुरुवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र में आएंगे सीएम धामी, करेंगे राजकीय महिला डिग्री कॉलेज दल्लावाला के नए भवन का शिलान्यास, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने व्यवस्थाओं को परखकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

खानपुर । बारह अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजकीय महिला डिग्री कॉलेज दल्लावाला के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। बुधवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, डीएम विनय शंकर पांडे, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खानपुर में बना हैलीपैड देखा। साथ ही दल्लावाला कॉलेज में व्यवस्थाओं की तैयारी भी परखकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने 2005 में खानपुर के दल्लावाला में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना कराई थी। डिग्री कॉलेज फिलहाल जूनियर हाई स्कूल कमरों में चल रहा है। हाल ही में विधायक के प्रस्ताव पर सरकार ने डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 3.45 करोड़ का बजट दिया है। गुरुवार 12 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके नए भवन का शिलान्यास करेंगे। उनके हेलिकॉप्टर की लेंडिंग के लिए प्रशासन ने खानपुर मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हेलीपैड बनवाया है। मंगलवार सुबह विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने खानपुर पहुंचकर हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्हें हेलीपैड के आसपास पशु चरते मिले। उन्होंने लैंडिंग के दौरान पशुओं के आने से दुर्घटना की संभावना जताते हुए मैदान में चारों तरफ तार बाड़ कराने के निर्देश एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को दिए। साथ ही आसपास खड़े पेड़ों की छंटाई कराने को भी कहा। इसके बाद उन्होंने दल्लावाला डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंच कर वहां होने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली। डीएम ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की भीड़ को मौके पर पहुंचने से रोकने तथा कार्यक्रम स्थल पर कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने की हिदायत दी। उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक बीएस चौहान, एसओ खानपुर अभिनव शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह सचदेवा, लोनिवि के एसडीओ ललित मोहन बिष्ट मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *