मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलोर का निरिक्षण, अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाकर व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

रुड़की / मंगलौर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र में गंदगी देखकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाकर व्यवस्थाएं सुधारने के भी निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. शंभू कुमार झा बुधवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके द्वारा पाया गया कि कई स्थानों पर गंदगी है। इसके अलावा विभिन्न कक्षों में रखा फर्नीचर भी साफ नहीं किया गया है। गंदगी को देखकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई। इसके अलावा उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत संचालित होने वाले कक्ष का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा जनरल वार्ड को भी देखा गया तथा टीकाकरण केंद्र का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें बताया गया कि कुछ कार्य किए जाने हैं लेकिन बजट के अभाव में यह कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि जो भी कार्य अस्पताल में कराए जाने प्रस्तावित हैं उनका प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजा जाए। ताकि वह मुख्य विकास अधिकारी को विधिवत रूप से प्रस्ताव भेजें।उन्होंने कहा कि स्टॉक रजिस्टर को पूर्ण करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं। प्रतिदिन स्टॉक रजिस्टर को पूर्ण किया जाए। बताया कि अस्पताल में टेक्नीशियन की नियुक्ति पहले ही कर दी गई है। एक्स रे मशीन की फिटिंग की जा रही है जल्द ही क्षेत्रीय जनता को सीएससी पर ही एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा दी जल्द ही उपलब्ध होगी संविदा के तौर पर हृदय रोग विशेषज्ञ को जल्द ही अस्पताल में नियुक्ति मिलेगी। इस दौरान डॉ. पीके सिंह, डॉ. कोमल, स्टाफ नर्स शबाना, विपिन कुमार, रविंद्र कुमार, शहाब सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *