हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों ने ऊर्जा निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज किए जाने की मांग की

रुड़की । हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बर्तनों की फेरी करने वाले एक युवक की झुलस कर मौत हो गई। परिजनों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बुधवार को एक युवक गांव में बर्तन बेचकर साइकिल से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह नाथू खेड़ी बाईपास मार्ग के निकट एक नलकूप के पास पहुंचा। तभी वह पहले से टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह पूरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने जब यह देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्रीय उप निरीक्षक भजराम चौहान मौके पर पहुंचे। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय मोहम्मद जाहिद पुत्र अब्दुल गनी निवासी मोहल्ला मलकपुरा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि तार पिछले तीन दिनों से टूटा हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने लकड़ी के सहारे से एक ओर कर दिया था। लेकिन हवा के चलते यह फिर बीच में आ गया। साथ ही ग्रामीणों ने परिजनों को यह भी बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में ऊर्जा निगम को सूचना दी गई थी। लेकिन तीन दिनों से लगातार यह तार यहीं पर पड़ा हुआ था। जिसके चलते बुधवार को यह दुर्घटना हुई। परिजन जाहिद के शव को लेकर कोतवाली पहुंच गए जहां पर पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर ऊर्जा निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *