कोरोना वायरस के चलते कावड़ यात्रा स्थगित करना सरकार का सराहनीय कदम: सतीश सैनी

हरिद्वार । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी ने कहा कि वैसे तो कावड़ लाखों लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है प्रत्येक वर्ष लाखों करोड़ों की संख्या में भक्त दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से सावन के महीने में जल लेने के लिए सड़क व रेल मार्ग से हरिद्वार पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार हरिद्वार से चलकर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाते हैं इनमें से बहुत सारे भक्त नीलकंठ महादेव के मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार व महाशिवरात्रि के दिन जल चढ़ाते हैं। तथा लाखों की संख्या में भक्त अपनी मन्नत के अनुसार शिव मंदिरों में जाकर महाशिवरात्रि के दिन जल चढ़ाते हैं और पूरे सावन के महीने में हरिद्वार में एक भव्य मेले का आयोजन होता है जिसमें स्थानीय निवासी एवं प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाते हैं लोग जगह-जगह भंडारो वह मेडिकल कैंपों का आयोजन करते हैं। ताकि बाहर से आने वाले शिव भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो लेकिन इस बार जैसा की सर्व विदित है की वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी अपना तांडव मचा रखा है देवभूमि उत्तराखंड में इससे अछूता नहीं है यहां पर भी कोरोनावायरस का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है और इस महामारी को हम सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से ही हरा सकते हैं कावड़ मेले जैसे बड़े आयोजनों के चलते जहां करोड़ों की संख्या में भक्त आते हैं ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सरकार के लिए बहुत ही मुश्किल कार्य हो जाता और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता ऐसे में दिल्ली ,हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जहां पर कोरोना संक्रमित ओं की संख्या पहले से ही बहुत ज्यादा है जैसे राज्यों से आए श्रद्धालु हमारे लिए चिंता का सबब बन सकते थे इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श कर कावड़ यात्रा को स्थगित करने के लिए जो फैसला लिया वह जनहित में और सराहनीय है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *