सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, हुआ प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

हरिद्वार । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का छायाचित्र एवं उन पर आधारित निबंध स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से सेक्टर 2, ज्वालापुर, शास्त्री नगर  बीएचएल से होते हुए एक रैली निकाली गई जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दर्शाया गया एवं स्लोगन को बोला  गया इस रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान नरेश कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान रामप्रकाश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया आज के कार्यक्रम के संयोजक आचार्य प्रवीण कुमार जी ने सभी भैया बहनों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का ध्ये वाक्य *तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा* को समझाते हुए सभी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार चौहान ने छात्र छात्राओं को अपने जीवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन प्रसंग को पढ़ने का आवाहन किया और कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने निबंध एवं कला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय भैया बहनों को पुरस्कृत कर सभी का उत्साह वर्धन किया और इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए आचार्य परिवार एवं सभी भैया बहनों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए जिससे समाज में नई चेतना उत्पन्न हो सके इस अवसर पर छात्र आकाश कुमार विनीत कुमार रघुवीर सिंह रजत कुमार मोहित कुमार आयुष चौहान ज्योति पाल तरन्नुम ख्याति आयुषी अंजली पाल एवं आचार्य संजय गुप्ता तारा दत्त जोशी सुनमी चौहान जयपाल सिंह मीनू जोशी आदि अभी आचार्य उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *