भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग पर शिवभक्तों द्वारा आयोजित निःशुल्क कावड़ सेवा शिविर का समापन
भगवानपुर । भगवानपुर-इमलीखेड़ा मार्ग पर शिवभक्तों द्वारा आयोजित निःशुल्क कावड़ सेवा शिविर का समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सैनी, नीटू सैनी और देशराज प्रधान द्वारा कावड़ियों को पौधें भी वितरित किए। उन्होंने सभी शिवभक्तों से अनुरोध किया कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक के साथ-साथ पौधारोपण भी करें।
उन्होंने कहा कि प्रकृति को हरा-भरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की सामूहिक है। वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सैनी ने कहा कि हम सभी को निस्वार्थ भाव से शिव भक्तों कावडियो की सेवा करनी चाहिए और भगवान भोलेनाथ के पवित्र मास में इस सेवा का फल भगवान भोले शंकर सबको अवश्य देते हैं।
समाजसेवी नीटू सैनी ने कहा कि श्रावण मास में भोले नाथ की कृपा बरसती है और भोले की सेवा करने से मनोकामना पूर्ण होती। सावन माह मे हिंदू समाज आदिकाल से भगवान शिव की आराधना भक्ति के साथ सामाजिक समरसता के पर्व के रूप में करता आया है। एक नाम, एक नारा, एक वेशभूषा बम बम भोले के आह्वान के साथ निराकार ब्रह्म भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित करके देश समाज व परिवार की समृद्धि की कामना की जाती है। देशराज प्रधान ने कहा कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर दूरदराज के क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर रहे शिव भक्तों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। शिव भक्तों की सेवा करने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है,वहीं सावन के इस पवित्र माह में भगवान शिव जी प्रसन्न होते हैं।

