कांग्रेस नेता ने समर्थकों के साथ पंचायत घर में घुसकर पटवारी के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज, आरोपी कांग्रेसी नेता की तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार । लालढांग क्षेत्र की निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य के पति गुरजीत लहरी ने पंचायत घर में घुसकर पटवारी की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद कांग्रेसी नेता, उसका भाई और समर्थक फरार होने में कामयाब रहे। पटवारी ने इस संबंध में कांग्रेसी नेता, उसके भाई एवं पांच समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, श्यामपुर पुलिस आरोपी कांग्रेसी नेता की तलाश में जुट गई है। घटना 22 अक्तूबर की बताई जा रही है। स्थानीय पटवारी रामनाथ सिंह रोजाना की तरह पंचायत घर गैंडीखाता में अपना कार्यनिपटा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी, उसका भाई सुरेंद्र लहरी अपने समर्थकों के साथ आ धमके। आरोप है कि कांग्रेसी नेता ने उसके मोबाइल फोन की कॉल पिक न करने की बात कहते हुए पटवारी की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं गाली गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। धमकाया कि अगली दफा इस तरह की गलती होने पर जिंदा नहीं बचोगे। आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। डरे सहमे पटवारी ने अपने विभागीय अफसरों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। अगले दिन यानी शनिवार को पटवारी ने थाना श्यामपुर पहुंचकर पुलिस केा पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पटवारी ने कांग्रेसी नेता, उसके भाई, प्रशांत, बिजेंद्र, कपिल, अशोक, कपिल पुत्र हरपाल के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकराया है। एसओ अस्मिता ममगई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *