देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर भारत को अंग्रेजों की गुलामी से हमें आजाद कराया, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

रुड़की । आजादी के जश्न में रुड़की शहर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तरह लहरा रहा है।आज भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता के बीटी गंज स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जहां कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता एवं प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों ने मिलकर ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया जहां सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने कहा,आज बहुत खुशी का दिन है।आज भारत का सबसे बड़ा पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व हमारे लिए सभी त्योहारों से ऊपर है। आज हम देश पर कुर्बान हुए सभी क्रांतिकारियों को कोटि कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि देते हैं। देश के अमर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर भारत को अंग्रेजों की गुलामी से हमें आजाद कराया। आजादी क्या होती है इसकी कीमत वह लोग जानते हैं जिन्होंने गुलाम भारत में सांस ली और जीवन जिया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों ने कहा कि आज कुछ फिरका परस्त ताकते देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्म एवं जातियों को पूरी आजादी के साथ जीवन जीने का अधिकार है। आज के माहौल को देखकर मैं सोचता हूं कि आजाद भारत में भी हमें लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने से रोका जा रहा है और आवाज उठाने पर उसे दबाने का काम किया जा रहा है। आप सोचिए अंग्रेजों की हुकूमत में कितनी हिम्मत होती होगी उन वीर आंदोलनकारी, क्रांतिकारियों में जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर प्राणों की आहुति दी। आज हम अपने अमर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कसम खाते हैं कि हम अपने भारत को महफूज़ रखने के लिए देश की एकता एवं अखंडता को एक सूत्र में बांधने का काम करेंगे और एक-दूसरे के साथ हंसी खुशी से सभी के स्वस्थ अधिकारों के साथ जीवन जियेंगे। यही उन वीर शहीदों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता डॉ कुलदीप सूर्यवंशी, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, डॉ विनय गुप्ता के बड़े भाई विपिन गोयल, अजय सिंघल सीमेंट वाले, विपिन सिंगल त्रिवेणी हार्डवेयर, इरशाद कपड़ेवाले, नफीस अहमद तेलवाले, सुनील सिंघल शारदा मेडिकल स्टोर, सलमान फरीदी, बिट्टू, एडवोकेट दीपक वैश्य, अमित अग्रवाल अनाज मंडी, अशोक कुमार शर्मा स्टैंडर्ड ड्राईक्लीनर, संदीप गोयल शारदा मेडिकल, मनोज जैन, प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग पंकज सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष सैनी, प्रदेश सदस्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रहीस अहमद, रुड़की आईटी अध्यक्ष अब्दुल कादिर, नाफिसुल हसन, लवी त्यागी, मोहम्मद अकरम आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *