बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेसियों ने एसएसपी को दी शिकायत, कहा उनके बयान से फैलेगी नफरत

बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेसियों ने एसएसपी को दी शिकायत, कहा उनके बयान से फैलेगी नफरत

देहरादून । दून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने डीआइजी-एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि उनके इस बयान से नफरत फैलेगी। सौंपे पत्र में कहा गया है कि कंगना रनौत ने अपने एक बयान में कहा कि आजादी हमें भीख में मिली है। देश को सच्ची आजादी तो वर्ष 2014 में मिली है। यह बयान स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों का अपमान है। अभिनेत्री के बयान से समाज में नफरत फैलेगी। इस बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है और अभिनेत्री के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, जो सभी धर्म, वर्ग, संप्रदाय और जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है। समाज को एक नई दिशा दी है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मंगू, जगदीश धीमान, नागेश रतूड़ी, सिद्धार्थ वर्मा आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *