बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा महंगाई को नियंत्रण में करने में विफल रही भाजपा सरकार

रुड़की । महानगर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई को नियंत्रण में करने में विफल रही है। चंद्रशेखर चौक पर विरोध प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस, दाल, चीनी, खाद्य तेल की कीमत आसमान छू रही है। हर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। इससे जाहिर होता है कि केंद्र सरकार का महंगाई पर नियंत्रण करने में नाकाम रही है। पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र की भाजपा सरकार केवल बयानों में देश का विकास कर रही है। चुनाव में किए वादों के विपरीत सरकार काम कर रही है। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि जिस तरह से जरूरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं उससे साफ है कि सरकार की नीतियां विफल हो गयी है। करीब डेढ़ साल से लोग वैसे ही परेशान है। लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही अब महंगाई ने उनके सामने मुसीबत और बढ़ा दी है। इस दौरान पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, प्रो. देवेंद्र प्रताप सैनी, राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, चंद्रभान स्नेही, ब्रजभूषण त्यागी, उमेद गाजी, श्रवण गोस्वामी, अब्दुल कादिर, गुड्डू, कमलेश, पप्पू, सरफराज, कुर्बान, सुशील, सलीम सलमानी, सूरज नेगी, जगदीश बहुगुणा, डॉ. अतीक उर रहमान, विजय, यूनुस अंसारी, इरशाद अहमद, परवेज खान, बिटटू शर्मा, बिल्लू खान, जावेद, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *