नगर निगम के नालों की सफाई का कार्य निरंतर जारी, एमएनए और एसएनए ने शहरवासियों से की सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील

रुड़की । नगर निगम नगर मुख्य आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा प्रतिदिन रुड़की शहर के अलग-अलग वार्ड में नगर निगम के अंतर्गत सभी नालों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम रुड़की की नाला गैंग बहुत तेजी के साथ नालों की सफाई का कार्य कर रही है और अब बड़े नाले जिनमें नाला गैंग द्वारा सफाई करना मुश्किल है। उन नालो की सफाई का कार्य जेसीबी द्वारा किया जा रहा है। आज रामपुर, ईदगाह, गणेशपुर, साकेत मे बने बड़े व छोटे नालो की सफाई का कार्य किया गया। मुख्य नगर आयुक्त नगर वर्मा द्वारा बताया कि नालों में जमी सिल्ट को निकालने का काम तेजी से कराया जा रहा है। नगर निगम रुड़की जलभराव की समस्या से रुड़की शहर व शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जिन नालों और नालियों की निकासी बाधित होने की सूचना मिल रही है। नगर निगम की टीम भेजकर उन्हें तत्काल सुचारू कराया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह पॉलिथीन का उपयोग ना करें। क्योंकि घर, दुकान और सरकारी कार्यालयों में उपयोग की जाने वाली पॉलिथीन पानी के साथ बहकर नाले में जाती है तो वह नाली की निकासी को बाधित कर देती है। इसी वजह से कई बार जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सहायक नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश भट्ट ने नागरिकों व दुकानदारों से अपील की है कि वह गंदगी फैलने ना दे। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। कहीं पर भी पानी जमा न होने दें यदि घर दुकान प्रतिष्ठान में पानी जमा रहेगा तो इससे डेंगू उत्पन्न होने की आशंका बनी रहेगी। उन्होंने कहा है कि सभी नालों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। नाली भी पूरी तरह साफ रखी जा रही है ताकि गंदा पानी जमा न हो।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *