ज्वालापुर में आप और भाजपा नेताओं का विवाद, 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी योजना के तहत कैनोपी लगाने के बाद हुआ विवाद

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी की फ्री 300 यूनिट बिजली गारंटी योजना के तहत कैनोपी लगाने के बाद ज्वालापुर में आप और भाजपा नेताओं का विवाद हो गया। आरोप है कि भाजपा पार्षद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं से अभद्रता और गालीगलौच की। महिला नेता ने कोतवाली में शिकायत की है। आप की ओर से सरकार आने पर 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद आप के कार्यकर्ता मोहल्लों और घरों में जाकर लोगों के कार्ड भरवा रहे हैं। इसी के तहत रविवार को ज्वालापुर के लाल कॉलोनी में कैनोपी लगाई थी। आरोप है कि अचानक दोपहर में भाजपा पार्षद वहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर गाली गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्कामुक्की की। आरोप है कि मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कैनोपी फाड़ डाली।
दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, जिला सचिव अनिल सती, मयूर उप्रेती, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह पहुंचे और किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद आप की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने ज्वालापुर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस में शिकायत की। महिला नेता ने एक पार्षद और कई अन्य नेताओं के खिलाफ शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *