लाॅकडाउन में कोरोना योद्धाओं का योगदान अतुलनीय, अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा ने किया कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

हरिद्वार । अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के तत्वाधान में एकदिवसीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथी गढ़वाल मण्डल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, यूपी के विधायक उपेंद्र सिंह, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी विनोद गिरी महाराज, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ब्राण्ड एम्बेसडर पंडित आदित्य मोहित नवानी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों, नर्सो व अन्य चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने धैर्य व साहस का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा में हरसंभव मदद पहुंचाने का काम किया। विशेषकर चिकित्सकों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार में जुटे रहे। ऐसे कर्मयोगियों का सम्मान कर अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा ने उल्लेखनीय कार्य किया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष मोहित नवानी ने कहा कि 22 मार्च लागू किए गए लाॅकडाउन के दौरान कोरोना के खिलाफ संघर्ष में पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, जनप्रतिनिधियों, संत समाज एवं सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में अपना योगदान दिया। गरीब असहाय निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर जनसेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कोरोना रोगियों की जांच व उपचार करना ही बड़ी बात है।उनके द्वारा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर कदम उठाए गए। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग किया। सेनेटाइज अभियान चलाए गए। जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धाओं ने मानवता का संदेश देते हुए निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कार्यो को युद्धस्तर पर अंजाम दिया। ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया जाना जरूरी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *