कोविड वाॅरियर से कोविड विनर वाकाथान प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन, 111 कोविड विनरों ने किया प्रतिभाग

हरिद्वार । जिला खेल कार्यालय स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 10 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा घोषित कोविड वाॅरियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान प्रतियोगिता के अन्तर्गत 4 वर्गो में वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनीत तोमर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, के कर कमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार डोभाल द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सन्तोष कुमार पाण्डे उप जिलाधिकारी भगवानपुर को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक उम्र की पुरूष आयु वर्ग में 52 कोविड विनरों ने प्रतिभाग किया एवं महिला वर्ग में 6 कोविड विनर, 35 वर्ष से कम उम्र की पुरूष आयु वर्ग में 48 कोविड विनर ने प्रतिभाग किया एवं महिला वर्ग में 05 कोविड विनर सहित कुल 111 कोविड विनरों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार हैं-
200 मीटर पुरूष पैदल चाल (35 वर्ष से अधिक) –
प्रथम – उपेन्द्र कुमार , द्वितीय- सनउवर सिंह तृतीय- राधे श्याम सिंह
200 मीटर महिला पैदल चाल (35 वर्ष से अधिक) –
प्रथम – कविता देवी, द्वितीय- ऋतु कुकरेती तृतीय- मीरा कैन्तूरा
01 कि0मी0 पुरूष पैदल चाल (35 वर्ष से कम आयु) –
प्रथम – संजय, द्वितीय- गवेन्द्र चैहान तृतीय- रोहित कुमार
01 कि0मी0 महिला पैदल चाल (35 वर्ष से अधिक) –
प्रथम – रितीका वर्मा, द्वितीय- आरती तृतीय- नेहा
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अर्चना जिला सूचना अधिकारी, वरूण बेलवाल उपक्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार, प्रदीप कुमार उपक्रीड़ा अधिकारी भगवानपुर, वरद जोशी जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार, मीरा कैन्तूरा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, रितु कुकरेती जिला भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार, श्री सुशील कुमार सैनी तहसीलदार भगवानपुर, पंकज भट्ट एच.आर. मैनेजर हिन्दुस्तान यूनीलीवर प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार, सनउवर सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरिद्वार, मुकेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक जिला युवा कल्याण विभाग हरिद्वार, शिखा बिष्ट, सहा0प्रशि0 हाॅकी हरिद्वार, श्री विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संजय अरोड़ा, गौरव रस्तौगी, सुनीता देवी, मधूसूदन गैरोला, कविता देवी आदि द्वारा निभायी गयी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *