उत्तराखंड में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली दुकानें, लगी रही भीड़, रिक्शे में भर कर ले गए राशन, तय समय के बाद हर जगह सन्नाटा, मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के स्वरूप में बदलाव को लेकर जारी किया था संदेश

देहरादून । निजी वाहनों के संचालन पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। तय समय के बाद घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद 24 मार्च को लॉकडाउन के स्वरूप में बदलाव को लेकर संदेश जारी किया। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं। मंगलवार देर शाम को दोबारा से लॉकडाउन की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी। अगर व्यवस्था में कोई बदलाव करने की जरूरत महसूस हुई तो उसे बदला जाएगा। अन्यथा यही व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक चलेगी। मंगलवार की सुबह जैसे ही 10 बजे पुलिस ने दुकानें बंद कराई और लोगों को घर भेजा। पेट्रोल पंप खुले रखने के निर्देश हैं। प्रत्येक पंप पर केवल दो मशीनें चलेंगी। एक मशीन पेट्रोल की और एक डीजल की। वहीं नगर निगम द्वारा सैनिटाइजर का भी छिड़काव किया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *