ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ी कच्ची शराब की भट्ठी, भट्ठी के उपकरणों के अलावा लगभग 10 हजार लीटर लाहन बरामद

रुड़की/ लक्सर । इस समय जिलेभर की पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। लक्सर पुलिस भी कच्ची शराब के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए मुस्तैद है। पुलिस को लक्सर के डेरा कलाल गांव के आसपास खेतों में कच्ची शराब की भट्ठी चलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने खेतों में कांबिंग की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन कैमरे से गांव के पांच किलोमीटर के दायरे में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान गन्ने के खेत में बड़े स्तर पर कच्ची शराब के उत्पादन की भट्ठी चलती मिली। लोकेशन के आधार पर पुलिस खेत में पहुंची और वहां से भट्ठी के उपकरणों के अलावा लगभग 10 हजार लीटर लाहन बरामद कर लिया। हालांकि भट्ठी चलाने वाला कोई आदमी वहां मौजूद नहीं था। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि लाहन नष्ट कर उपकरणों को कब्जे में लिया गया है। भट्ठी चलाने वाले की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।