हरिद्वार के युवक से हुई 90 हजार की ठगी में साईबर सेल ने कार्रवाई कर वापिस कराए पैसे, शेयर मार्केटिंग में निवेश कराने के नाम पर की गई थी ठगी

हरिद्वार । हरिद्वार के युवक से हुई 90 हजार की ठगी में साईबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पैसे वापस कराए हैं। शेयर मार्केटिंग में निवेश कराने के नाम पर ठगी की गई थी। यशपाल सिंह निवासी दीप गंगा अपार्टमेंट थाना सिडकुल ने 25 मई को साइबर सेल में शिकायत दी थी। यशपाल ने बताया था कि वह शेयर बाजार में रुपये निवेश करता है। जिसको लेकर ऑनलाइन गुजरात निवासी संजय से मुलाकात हो गई। संजय ने शेयर मार्केटिंग में पैसा निवेश करने के लिए कहते हुए 90 हजार रुपये जमा करा लिए। शेयर बाजार में नुकसान होने की बात कहकर 50 हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा। जिसके बाद यशपाल को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने पता साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस के आदेश पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई, अरुण कुमार के साथ इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की। संजय के खाते को फ्रिज करवाते हुए यशपाल के 90 हजार रुपये वापस कराए गए। सुंदरम शर्मा ने बताया कि यशपाल से ठगे गए 90 हजार रुपये वापस आ गए हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *