बेटी हमारे देश का गौरव, उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने नवजात बेटी को किया सम्मानित
रुड़की । उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से नवजात कन्याओं की प्रथम लोहड़ी पर उनके घर जाकर शुभकामनाएं दी गई। महासभा की महानगर महिला अध्यक्ष पूजा नंदा के साथ पदाधिकारियों ने नवजात कन्याओं की प्रथम लोहड़ी पर उपहार और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि हर साल की तरह इस बार भी बेटी बचाओ अभियान के तहत लोहड़ी उत्सव पर नवजात कन्या के नाम मनाया जा रहा है। कहा कि नवजात कन्या के नाम लोहड़ी मनाने की परंपरा की शुरुआत की गई है। यह त्योहार बेटियों को समर्पित है। इस अवसर पर नगर युवा उपाध्यक्ष परीक्षित सचदेव ने लोहड़ी पर्व का महत्व बताया। नवीन गुलाटी ने कहा कि बेटी हमारे देश का गौरव है। महानगर महामंत्री पंकज नंदा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई के प्रति जागरूक करना है।
