नगर कोतवाली प्रभारी से मिलकर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं से अवगत कराया, कहा बाजारों में दुकानें खुलने पर मांगने वालों का गिरोह सक्रिय, हो कार्रवाई

हरिद्वार । अनलोकडाउन 8 जून से सम्भवता अगर राज्य सरकार जिला प्रसाशन द्वारा कोई छूट मिलने की दशा के अंतर्गत विशेष सतर्कता की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी से मिला महानगर व्यापार मंडल का प्रतिनधिमण्डल। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल के प्रतिनधिमण्डल द्वारा हरिद्वार नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह से मुलाकात कर हरिद्वार शहर की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि अगर 8 जून से राज्य सरकार अनलोकडाउन में मंदिरों को खोलने की छूट देती है तो व्यापारहित में उसका लाभ मिलेगा जिसके लिए हरिद्वार का व्यापारी आस लगाए बैठा है लेकिन उसके साथ साथ मिलने वाली छूट के अंतर्गत खुलने वाले मंदिरों के आस पास एवं बाजारों पर कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सतर्कता बढ़ाये जानी भी बेहद जरूरी है जिसकी मांग व्यापार मंडल द्वारा कोतवाली प्रभारी से की जिसमे हरकी पौड़ी पर बढ़ते फक्कडों पर चिंता जताते हुए वहां से उन्हें हटाये जाने की मांग प्रमुखता से की । जाग्रति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी एवं मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं ज्वालापुर अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय ने संयुक्त रूप से कहा कि आजकल बाजारों में दुकानें खुलने पर मांगने वालों का गिरोह सक्रिय हो रहा है जिसमे छोटी छोटी उम्र के बच्चे औरतें आमआदमी को परेशान करते है कई बाजारों से ऐसी शिकायते सामने आ रही है जिस पर कार्यवाही की जानी अति आवश्यक है । खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने संयुक्त रूप से कहा कि अनलोकडाउन में अगर 8 जून से राज्य सरकारें छूट देती है ओर तीर्थयात्रियों का आवागमन शुरू होता है तो व्यपारियो के लिए अच्छा साबित होगा लेकिन उसके साथ साथ विशेष सतर्क रहने के उपाय भी आवश्यक है। पुलिस प्रसाशन के लोकडाउन में किये सहयोग और कार्य के लिए व्यापार मंडल द्वारा उन्हें बधाई देते हुए आगे भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । मुख्य रूप से जिला मंत्री पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, दीपक पांडये, शैलेंद्र कुमार,उपस्तिथ रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *