व्यापार मंडल ने कुंभ मेले को लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत को दिए कई सुझाव, कहा कुंभ मेला बजट से अधिक से अधिक किए जाए स्थायी निर्माण

हरिद्वार । प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व मे व्यापारियों के प्रतिनिधी मण्डल ने कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर कुम्भ मेले को लेकर समस्याएं रखते हुए सुझाव दिए। संजीव चैधरी ने कहा कि शहर की सड़के खुदी पड़ी हैं। बिजली, पानी व अन्य लाइनें एक साथ डाली जाए और जल्दी से जल्दी सड़के ठीक की जाए। खुदी पड़ी सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। शहर की सड़कों को जल्द से जल्द गढ़ा मुक्त किया जाए। संरक्षक प्रदीप चैधरी ने कहा कि कुंभ मेला बजट से अधिक से अधिक स्थायी निर्माण किए हे। जिससे भविष्य में भी उनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन को व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए। व्यापारी अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर हैं। जिला महामंत्री डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मेला अवधि मे आने जाने के लिए व्यापारियों को पास जारी किए जाएं। बेरिकेडिंग पर तैनात अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया जाए। व्यापारियों व प्रशासन के बीच इसी बात को लेकर टकराव होता है। साथ ही माल लाने ले जाने के लिए समय निश्चित किया जाए। जिससे व्यापारियों को समस्या का सामना ना करना पड़े। जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने कहा कि पंतदिप पार्किंग व बैरागी कैंप में स्थाई सुलभ शौचलय बनाए जाएं। जिससे हरिद्वार में प्रतिवर्ष होने वाले कांवड़ मेले व अन्य लक्खी स्नान पर्व पर उनका उपयोग किया जा सके। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सुझावों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *