पर्यावरण को हरा-भरा और शुद्ध बनाने में जुटी समर्पण जन कल्याण संगठन, लगातार रौपे जा रहे हैं पौधे

रुड़की । समर्पण संस्था द्वारा जारी किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी है। इस कार्यक्रम में निरंतर नए सदस्य जुड़ते जा रहे हैं और व्यापक तौर पर वृक्षारोपण की मुहिम लगातार जारी है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर एवं मिक्की ज़ैदी के जन्मदिन के अवसर पर समर्पण संस्था ने आसफ नगर झाल से मंगलोर रोड तक पौधारोपण की मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने कहा की अपने जन्मदिन पर प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए और उस पौधे की निरंतर देखरेख भी करनी चाहिए जब तक कि वह एक मजबूत वृक्ष ना बन जाए। इस अवसर पर मिक्की जैदी ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन पर पौधे रोपेंगे और रोपे गए पौधों की मजबूत वृक्ष बनने तक देखरेख करेंगे। निकटवर्ती क्षेत्रों के युवा भी पूरे जोश के साथ इस मुहिम में जुटे हुए हैं और संस्था द्वारा रोपे गए पौधों की पूरी देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों महामारी के दौर में हमने ऑक्सीजन के महत्व को समझा है और अब हमारा जीवन पर्यंत पौधारोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा। जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी महसूस ना हो। इस अवसर पर संस्था के पौधारोपण प्रभारी संदीप यादव ने क्षेत्र के लोगो से जनसंपर्क कर उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने क्षेत्र के लोगो से अपील कि की वह इन पौधों की अच्छे से देखरेख करें जिससे यह वृक्ष बन कर हमें ऑक्सीजन, छाया एवं फल दे सकें। इस अवसर पर नरेश यादव, प्रदीप गोयल, संदीप गोयल, राजकुमार सोनकर, राजेश सोनकर, मिककी ज़ैदी, अरुण कोहली, मनोज मेहरा, अमित अग्रवाल, नवीन शर्मा, मोहम्मद असद, नवीन त्यागी, सुरेंद्रनाथ एवं सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *