पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुण्यतिथि पर याद किया गया, वक्ताओं ने कहा उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का दर्शन देश और समाज को दिया

रुड़की । भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष अ. मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यलय पर जनसंघ अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि पर श्रध्जंलि सभा आहूत की। श्रध्जंलि सभा में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ व कार्यक्रम अध्यक्षता राकेश गिरी प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री शयमवीर सिंह सैनी व लँढोरा महिला मोर्चा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कविता रावत व अनुसूचित मोर्चा पिरान कलियर अमरीश कुमार व ब्यूरो पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्तागणों ने मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्जंलि दी कार्यक्रम मुख्य अतिथि विभाग संघचालक ने विचार व्यक्त कर पंडित व के राष्ट्रहित दर्शन पर व्याख्यान दिया पिछड़ा आयोग अध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि पंडित उपाध्याय के राष्ट्रहित आदर्शों व सिद्धांत पर जिस प्रकार माननीय मोदी जी ने युवाओं व अंत्योदय तक जाकर मानवीय मूल्यों पर कल्याण को प्राथमिकता बताया है हमसब भी राष्ट्र हित मे स्वयं को सम्बन्द्ध करें। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने बताया हम ऐसे महान व्यक्तित्व उत्कृष्ट संगठनकर्ता को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए प्रण लें कि उनके अंत्योदय सिद्धांत को जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूर्ण कर राष्ट्रदायित्व निभा रहे है। उसी क्रम में हमसब भी भारतीय नागरिक होने नाते राष्ट्र युवाओं में जनसेवार्थ कार्यो प्रति जागरूकता अभियान चला राष्ट्र विकास में सहयोग समर्थन कर पंडित के अधूरे स्वप्न को पूर्ण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। श्रद्धाजंलि सभा मे वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध कुमार शर्मा,डॉ तेजपाल सैनी,हाजी नूरहसन, अधिवक्ता सुनींल गोयल,अशोक कुमार, राजेंद्र सैनी, मोहकम,रविन्द्र पल वर्मा,नरेश कुमार नागियांन,सोनू गुज्जर,पंकज जैन, ऋषिपाल,सचिन गोंड़वाल आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *