मशहूर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, किसान आंदोलन हिंसा में सामने आया था नाम, दो बार हुए थे गिरफ्तार

नई दिल्ली । पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू का दिल्ली के पास कुंडली-मानेसर राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में निधन हो गया। 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर किसान आंदोलन हिंसा में उनका नाम सामने आया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। पुलिस के मुताबिक उनकी स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई थी। उनको तुरंत खरखोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि सिद्धू दिल्ली से पंजाब के भटिंडा जा रहे थे। वह जिस एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, वह आज रात साढ़े नौ बजे एक ट्रक से जा टकराई। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। दीप सिद्धू पंजाबी अभिनेत्री और दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे। वो भी इस दुर्घटना के समय उनके साथ थीं। हालांकि वो बाल-बाल बच गईं हैं। उन्हें चोटें आईं हैं। जिसका इलाज चल रहा है। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर सिख झंडा फहराने की साजिश में हिस्सा लेने के आरोप में दीप सिद्धू को दो बार गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल फरवरी में उनकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने दावा किया था कि उनका इरादा “हिंसा पैदा करना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज की अवहेलना करना” था। इसने दिल्ली की एक अदालत को यह भी बताया था कि सिद्धू लाल किले की घटना के “मुख्य दंगाइयों में थे और भड़काने वालों में शामिल थे।” पुलिस ने कहा था कि उन्होंने “लोगों को उकसाया … इससे हिंसा हुई।” उन्हें “तलवार, लाठी और झंडे” के साथ एक वीडियो में भी देखा गया था। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *