दीपदान कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, वट वृक्ष पर एक दीप शहीदों के नाम दीपदान का कार्यक्रम आयोजित, संयोजक धीर सिंह ने कहा हमारे देश के जवान भारत की शान है

रुड़की । 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर शहीद स्मारक स्थल सुनहरा वट वृक्ष पर एक दीप शहीदों के नाम दीपदान का कार्यक्रम नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी धीर सिंह ने ने इस अवसर पर शहीदों को नमन किया कार्यक्रम में स्थानीय सेवा समिति के लोगों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा नेता धीर सिंह ने कहा कि जैसे सैकड़ों वर्ष पहले देश के वीर जवानों की शहादत के कारण हमारा देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था।

अगर हमें अपने भारत देश को विश्व मैं राष्ट्र गुरु बनाना है तो देश में चल रही वर्तमान की गुलामी से समाज को आजाद कराना होगा जैसे एसएससी समाज को शिक्षा के लिए प्रेरित करना एवं इस समय राष्ट्र के भविष्य युवाओं को नशा मुक्त कराना अपने आसपास अपने शहर अपने मोहल्ले अपने गांव को गंदगी से मुक्त कराना उससे आजादी दिलानी साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपने आसपास के लोगों को समाज को उसके प्रति जागरूक करना सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना अपनी माताओं बहनों को समाज में उनका मान सम्मान बना कर रखना।

इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त शोभाराम प्रजापति, नगर निगम के एसएनए चंद्रकांत भट्ट, राजेंद्र चौधरी, हरपाल सिंह सैनी, आशीष सैनी, संजय सैनी, सोनू कश्यप, पार्षद सपना धारीवाल, हरिमोहन गुप्ता, राजकुमार उपाध्याय, अशोक आर्य, विवेक कंबोज, देशबंधु, संजीव ग्रोवर, सोहनलाल चंदोक, आशीष गुप्ता, फुल कुमार, बृजमोहन सैनी, नीरज अग्रवाल, संजय कश्यप, आकाश गोयल, तनुज राठी, धर्मवीर चौहान, अनिल रोड, योगी रोड, सूरज रोड, विनीत रोड, इमरान देशभक्त आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। दीपदान कार्यक्रम करने के उपरांत प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम संयोजक धीर सिंह ने सभी का उपस्थित होने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *